Khaleel Ahmed Unwanted Record: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने बीते शनिवार, 03 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ 3 ओवर में बिना कोई सफलता हासिल किए 65 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गए हैं।
IPL में CSK के सबसे महंगा स्पेल करने वाले गेंदबाज़ बने खलील अहमद
27 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद अब आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे महंगा स्पेल करने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 3 ओवर में 65 रन लुटाकर ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। गौरतलब है कि इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने लुंगी एनगिडी को पीछे छोड़ा जिन्होंने सुपर किंग्स के लिए साल 2021 में मुंबई इंडियंस के सामने 4 ओवर में 62 रन लुटाए थे।