आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 17वां मुकाबला शनिवार, 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां DC के विस्फोटक ओपनर बैटर जेक फ्रेजर मैकगर्क (Jake Fraser McGurk) बुरी तरह फ्लॉप होकर जीरो पर आउट हुए हैं। उनका विकेट खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने चटकाया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। जेक फ्रेजर का ये विकेट दिल्ली कैपिटल्स की इनिंग के पहले ही ओवर में देखने को मिला जहां चेन्नई सुपर किंग्स के लिए गेंदबाज़ी की शुरुआत करने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद आए थे। इस ओवर में खलील ने एक के बाद एक गज़ब की बॉल डालते हुए मैकगर्क को खूब परेशान किया और ओवर की शुरुआती चार बॉल पर कोई भी रन नहीं बनाने दिया।
इन डॉट बॉल से मैकगर्क पर दबाव बढ़ रहा था जिसकी वज़ह से वो खलील को टारगेट करने के लिए मजबूर हो गए। मैकगर्क CSK के बॉलर को एक बड़ा छक्का मारकर अपने ऊपर से दबाव हटाने चाहते थे जिसकी कोशिश में उन्होंने खलील की पांचवीं बॉल पर खड़े-खड़े हवाई शॉट खेल दिया। ये ही मैकगर्क की गलती थी क्योंकि वो छक्का मारने के चक्कर में बॉल को मिस टाइम कर बैठे थे और इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने मिड ऑन पर फील्डिंग करते हुए एक आसान कैच पकड़कर मैकगर्क की पारी को खत्म कर दिया। इस तरह सुपर किंग्स को मैच का पहला विकेट मिला जिसका वीडियो आप नीचे लिंक पर क्लिक करके देख सकते हो।