CSK vs RCB Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स(CSK) के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 213 रन बनाए। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम(Chinnaswamy Stadium) में खेले जा रहे इस मुकाबले में कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने दमदार शुरुआत और विस्फोटक फिनिशिंग के दम पर चेन्नई के सामने 214 रन का विशाल लक्ष्य रखा है।
मैच की शुरुआत विराट कोहली और जैकब बेथेल ने तेज़ी से की। पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए टीम ने 70 रन जड़ दिए। कोहली ने खलील अहमद की गेंदों पर दो लंबे छक्के लगाकर RCB के लिए 300 छक्के पूरे किए। वहीं जैकब बेथेल ने 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और 33 गेंदों में 55 रन बनाकर आउट हुए।
कोहली ने 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ ही वे मौजूदा सीजन में 505 रन के साथ टॉप स्कोरर बन गए। RCB को मिडल ऑर्डर में थोड़े झटके लगे लेकिन अंत में रोमारियो शेफर्ड ने तूफानी बल्लेबाज़ी से चेन्नई के गेंदबाज़ों की लय तोड़ दी।