Virat Kohli And Khaleel Ahmed Viral Video: आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में बीते शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत हुई जहां मेहमान टीम RCB ने मेजबान CSK को 50 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। गौरतलब है कि इस मुकाबले के खत्म होने के बाद विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो विपक्षी टीम के तेज गेंदबाज़ खलील अहमद से नाराज़गी दिखाते हुए कुछ बातचीत करते नज़र आए।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विराट कोहली के वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ये मैच खत्म हो जाता है वैसे ही विराट कोहली सीएसके के स्टार ऑलराउंडर और अपने करीबी दोस्त रविंद्र जडेजा से बातचीत करने चले जाते हैं। इसी बीच अचानक से ही उनके तेवर बदल जाते हैं। आपको बता दें कि ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वहां खलील अहमद की एंट्री हो जाती है।
ये भी पढ़ें: GT vs MI Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या हार्दिक पांड्या, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team