Advertisement

सीए की वार्षिक अनुबंध सूची में शामिल हुए ख्वाजा, वोग्स और नेविल

मेलबर्न, 1 अप्रैल (Cricketnmore) : सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, एडम वोग्स और जोए बर्न्‍स को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की 2016-2017 की वार्षिक अनुबंध सूची में शामिल किया गया है। इस बात की घोषणा शुक्रवार को की गई। सीए ने पिछले जुलाई से

Advertisement
उस्मान ख्वाजा इमेज
उस्मान ख्वाजा इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 01, 2016 • 07:56 PM

मेलबर्न, 1 अप्रैल (Cricketnmore): सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा, एडम वोग्स और जोए बर्न्‍स को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की 2016-2017 की वार्षिक अनुबंध सूची में शामिल किया गया है। इस बात की घोषणा शुक्रवार को की गई। सीए ने पिछले जुलाई से अच्छा प्रदर्शन करने वाले 20 अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची जारी की है। पिछले साल शुरुआती दौर में सूची में शामिल न होने वाले नाथन काल्टर नाइल, जॉन हेस्टिंग्स, पीटर नेविल और पीटर सीडल को इस साल सूची में जगह मिली है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 01, 2016 • 07:56 PM

पिछले एक साल में माइकल क्लार्क, ब्रेड हेडिन, रयान हेरिस, मिशेल जॉनसन, क्रिस रोजर्स और शेन वाटसन के संन्यास लेने के बाद कई स्थान खाली हुए थे। 

Trending

आस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता रोड मार्श ने कहा, "आस्ट्रेलिया टीम को अगले साल काफी मैच खेलने हैं। हमारा मानना है कि इस समूह में उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए जो अगले 12 महीनों में देश का प्रतिनिधित्तव करेंगे।" 

उन्होंने कहा, "इस समूह में काफी प्रतिभा है और हमारा विश्वास है कि खिलाड़ी हर हालात में हर टीम के खिलाफ खेल के तीनों प्रारुपों में सफल रहेंगे।" 

अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची : 

जॉर्ज बेले, जोए बर्न्‍स, नाथन काल्टर नाइल, पेट्रिक कमिंस, जेम्स फॉल्कनर, एरॉन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोस हाजलेवुड, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, मिशेल मार्श, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, पीटर नेविल, पीटर सीडल, जेम्स पेटिंसन, एडम वोग्स, स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर।

एजेंसी


 

Advertisement

TAGS
Advertisement