घरेलू क्रिकेट में अक्सर शानदार प्रदर्शन करने वाले खुर्रम मंजूर ने एक बार फिर अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। नेशनल टी-20 कप में खेलते हुए खुर्रम मंजूर ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के एक ओवर में ही 5 चौके जड़ दिए। खुर्रम मंजूर जब शाहीन शाह अफरीदी पर कहर बनकर टूटे थे तब उनका रिएक्शन देखने लायक था।
सिंध की पारी के 17वें ओवर में 35 वर्षीय खुर्रम मंजूर ने शाहीन शाह अफरीदी को अपने स्ट्रोक से पूरी तरह से परेशान कर दिया। दुनियाभर के बल्लेबाजों को अपनी पेस से तंग करने वाले शाहीन शाह अफरीदी खुर्रम मंजूर के सामने पानी भरते हुए नजर आए। शाहीन शाह अफरीदी कोई भी गेंद फेंकते और खुर्रम मंजूर उसपर चौका जड़ देते।
वहीं अगर मैच की बात करें तो खुर्रम ने 37 गेंदों में 54 रन बनाकर टूर्नामेंट का दूसरा अर्धशतक बनाया था। पाकिस्तान की टीम टी-20 विश्वकप की तैयारियों में जुटी है ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी की फॉर्म उनके टीम के लिए चिंता का विषय हो सकती है। उम्मीद की जा रही है विश्वकप से पहले पाकिस्तान की टीम अपने स्कवॉड में कुछ बदलाव कर सकती है।
For the second time today, we have FIVE 4s in an over!!@_khurrammanzoor SMASHING it against Shaheen Afridi#SINDHvKP Live: https://t.co/UPK1j1TQ64#NationalT20Cup | #KhelTouHoRahaHai pic.twitter.com/QHIuvp6lcP
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 30, 2021