आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में शनिवार को खेले जा रहे मैच में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 158 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। टीम के लिए कप्तान कीरोन पोलार्ड (44) ने सबसे ज्यादा रन जोड़े। वहीं, जोस हेजलवुड (4/39) ने शानदार गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और एडम जाम्पा को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत ठीक ठाक रही और पावरप्ले तक तीन विकेट खोकर 50 रन बनाए। इस दौरान, क्रिस गेल और एविन लुइस ने तेज गति से रन जोड़े। दोनों के बीच 14 गेंदों में 30 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद, अपना आखिरी मैच खेल रहे गेल ने दो छक्कों की मदद से 9 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हो गए। साथ ही लुइस (29) और रोस्टन चेस (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए।