6,6,6: कीरोन पोलार्ड ने खेली धमाकेदार पारी,T20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के (Image Source: Google)
ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard T20 Record) ने शनिवार (4 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दो खास रिकॉर्ड बना दिए। मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 28 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े।
800 छक्के जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी
पोलार्ड ने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 800 छक्के पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने किया था, जिनके नाम 1056 छक्के दर्ज हैं।