Advertisement
Advertisement
Advertisement

6,6,6: कीरोन पोलार्ड ने खेली धमाकेदार पारी,T20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने

ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard T20 Record) ने शनिवार (4 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दो खास रिकॉर्ड बना दिए। मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने लाहौर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma March 05, 2023 • 11:15 AM
6,6,6: कीरोन पोलार्ड ने खेली धमाकेदार पारी,T20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के
6,6,6: कीरोन पोलार्ड ने खेली धमाकेदार पारी,T20 क्रिकेट में क्रिस गेल के बाद ऐसा करने वाले दुनिया के (Image Source: Google)
Advertisement

ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard T20 Record) ने शनिवार (4 मार्च) को पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार बल्लेबाजी से दो खास रिकॉर्ड बना दिए। मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 28 गेंदों में 39 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने दो चौके और तीन छक्के जड़े।

800 छक्के जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी

Trending


पोलार्ड ने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के जड़े। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अपने 800 छक्के पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ क्रिस गेल ने किया था, जिनके नाम 1056 छक्के दर्ज हैं। 

टी-20 में 12000 रन

पोलार्ड ने टी-20 क्रिकेट में अपने 12000 रन भी पूरे कर लिए हैं। क्रिस गेल और शोएब मलिक के बाद ये कारनामा करने वाले पोलार्ड तीसरे खिलाड़ी बने हैं। इस फॉर्मेट में गेल के नाम 14562 रन और मलिक ने 12515 रन बनाए।

हालांकि पोलार्ड की यह पारी मुल्तान की जीत नहीं दिला सकी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लाहौर कलंदर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए। जिसमें सैम बिलिंग्सन ने 35 गेंदों में 54 रन और अब्दुला शफीर ने 35 गेंदो 48 रन बनाए।

मुल्तान के लिए अनवर अली,कीरोन पोलार्ड,अब्बास अफरीदी औऱ इहसानुल्लाह ने दो-दो और समीन गुल ने एक विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में मुल्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी। पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए और कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 30 रन का योगदान दिया। 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

लाहौर कलंदर्स के लिए राशिद खान ने तीन विकेट, जमान खान,हारिस रऊफ, सिकंदर रजा और हुसैन तलत ने एक-एक विकेट अपने खाते में डाला। राशिद को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही लाहौर की टीम प्लेऑफ में पहुंच गई है। 


Cricket Scorecard

Advertisement