Kieron Pollard Record: Alex Hales Record: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (CPL 2025) का 16वां मुकाबला शनिवार, 30 अगस्त को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) और बारबाडोस रॉयल्स (Barbados Royals) के बीच ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले के दौरान ट्रिनाबागे नाइट राइडर्स के दिग्गज ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) अपने बैट से धमाल मचाकर क्रिस गेल (Chris Gayle) के सबसे बड़े T20 रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
दरअसल, कीरोन पोलार्ड टी20 फॉर्मेट में अपने 14 हजार रन पूरे करने से सिर्फ और सिर्फ 19 रन दूर हैं। अगर ये कैरेबियाई खिलाड़ी CPL 2025 के 16वें मुकाबले में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के लिए बैटिंग करते हुए बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ ये 19 रन बना लेता है तो वो दुनिया के ऐसे दूसरे खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने टी20 फॉर्मेट में 14,000 रन या उससे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया होगा।
जान लें कि मौजूदा समय में यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ही ऐसे एकलौते खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 14 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 463 टी20 मैचों की 455 पारियों में 14,562 रन ठोक हैं।