कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अहम भूमिका निभाई। पोलार्ड ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले तो एक विकेट चटकाया और बाद में तूफानी अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
नाइट राइडर्स के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड ने अपना पुराना विकराल रूप दिखाते हुए सेंट लूसिया के छक्के छुड़ा दिए। पोलार्ड ने सिर्फ 19 गेंदों में 273.68 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन बनाए और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात गगनचुंबी छक्के जड़े। इन 7 में से 4 छक्के तो एक ही ओवर में देखने को मिल गए जब मैथ्यू फोर्ड पर पोलार्ड ने जमकर हमला किया।
ये पारी का 19वां ओवर था और आखिरी दो ओवरों में नाइट राइडर्स को जीत के लिए 27 रनों की जरूरत थी। ऐसे में पोलार्ड 19वें ओवर में स्ट्राइक पर थे और उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर फोर्ड पर दबाव बना दिया। इसके बाद तो फोर्ड पोलार्ड के रडार में ही बॉल करते रहे और पोलार्ड एक के बाद एक छक्के लगाते रहे। इस ओवर की आखिरी तीनों गेंदों पर छक्के लगे और पोलार्ड ने इस ओवर में 24 रन लूटकर नाइट राइडर्स की जीत पक्की कर दी। इन 4 छक्कों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
— Cricket Cricket (@cricket543210) September 11, 2024