Pollard one over 4 sixes
Advertisement
WATCH: CPL में आया कीरोन पोलार्ड का तूफान, एक ओवर लगा दिए 4 छक्के
By
Shubham Yadav
September 11, 2024 • 10:55 AM View: 440
कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मुकाबले में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने सेंट लूसिया किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। नाइट राइडर्स को जीत दिलाने में कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अहम भूमिका निभाई। पोलार्ड ने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए पहले तो एक विकेट चटकाया और बाद में तूफानी अर्द्धशतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
नाइट राइडर्स के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने उतरे पोलार्ड ने अपना पुराना विकराल रूप दिखाते हुए सेंट लूसिया के छक्के छुड़ा दिए। पोलार्ड ने सिर्फ 19 गेंदों में 273.68 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 52 रन बनाए और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात गगनचुंबी छक्के जड़े। इन 7 में से 4 छक्के तो एक ही ओवर में देखने को मिल गए जब मैथ्यू फोर्ड पर पोलार्ड ने जमकर हमला किया।
Advertisement
Related Cricket News on Pollard one over 4 sixes
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement