VIDEO : पोलार्ड ने हेल्मेट से लगाया मॉरिस की गेंद पर चौका, ' तेज़ बाउंसर लगने के बाद भी चट्टान की तरह खड़े रहे पोलार्ड
क्विटन डी कॉक के शानदार अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार (29 अप्रैल) को दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2021 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के 171 रनों के जवाब
क्विटन डी कॉक के शानदार अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने गुरुवार (29 अप्रैल) को दिल्ली में खेले गए आईपीएल 2021 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया। राजस्थान के 171 रनों के जवाब में मुंबई ने 18.3 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया।
इस मैच के आखिरी पलों में एक मज़ेदार वाक्या देखने को मिला। दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का 18वां ओवर राजस्थान के क्रिस मॉरिस कर रहे थे और सामने उनके बल्लेबाज़ी कर रहे थे मुंबई के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड।
Trending
इस ओवर की तीसरी गेंद एक तेज़तर्रार बाउंसर थी जो कि पोलार्ड के हेल्मेट पर इतनी तेज़ी से लगी कि लगा शायद वो चोटिल हो गए हैं लेकिन गेंद उनके हेल्मेट पर लगने के बाद धीमी रफ्तार में बाउंड्री की तरफ जाती दिखी और तभी पोलार्ड भी हवा में हाथ उठाकर गेंद को बाउंड्री की तरफ पुश करते हुए नजर आए।
Kieron Pollard's helmet boundary https://t.co/EJms9jYhv0 via @ipl
— Shubham (@Shubham91216059) April 29, 2021
ये घटना जैसे ही हुई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया और फैंस इसे काफी शेयर भी कर रहे हैं। वहीं, इस मैच की बात करें तो मुंबई ने आसान जीत के साथ अपने खाते में दो प्वाइंट और जोड़ लिए।