वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) जो इन दिनों पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में करांची किंग्स के लिए खेल रहे हैं,शुक्रवार (1 मार्च) को टीम से अलग होकर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने पहुंचे। दुनियाभर के कई क्रिकेट स्टार्स भी शुक्रवार को जामनगर पहुंचे, जिसमें रोहित शर्मा,एमएस धोनी,हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, निकोलस पूरन और ईशान किशन का नाम शामिल है।
पोलार्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में करांची किंग्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। पहले 5 मैच में वह 98 की औसत और 161.98 की स्ट्राईक रेट से 196 रन बना चुके हैं। जामनगर में फंक्शन खत्म होने के बाद पोलार्ड वापस पाकिस्तान जाकर टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
पोलार्ड के जामनगर पहुंचने की तस्वीरें औऱ वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
Pollard Arrived at the Celebration #kironpollard pic.twitter.com/UMQpNnvMEF
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) March 1, 2024