वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 34 साल के कीरोन पोलार्ड का स्टारडम आज किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं है और वो लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। कीरोन पोलार्ड की लाइफ के बारे में ये बात बेहद कम लोग जानते हैं कि उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपसे कीरोन पोलार्ड की लाइफ से जुड़े उन्ही पहलूओं को शेयर करने जा रहे हैं।
12 मई 1987 को त्रिनिदाद में जन्में कीरोन पोलार्ड के पापा ने उनकी मां हेजल-एन पोलार्ड उनकी 2 बहनों और नन्हें पोलार्ड को बचपन में ही छोड़ दिया था। पोलार्ड की मां ने उनका और उनकी 2 बहनों का गरीबी में पालन पोषण किया था। कीरोन पोलार्ड का बचपन ऐसी जगह बीता जहां खून-खराबा और लूटपाट होती थी।
कीरोन पोलार्ड चाहते तो आसानी से गलत रास्ते पर जा सकते थे। लेकिन, पोलार्ड ने अपनी मां और बहनों की जिम्मेदारी लेते हुए क्रिकेट को चुना और मेहनत करने की दिशा में कदम बढ़ाया। कीरोन पोलार्ड की मेहनत ही थी कि उन्होंने खुदको और अपने परिवार को गरीबी से निकालने में कामयाबी पाई।