Riyan Parag IPL: असम के क्रिकेटर रियान पराग के चाचा राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट में हैंराग को आईपीएल के दौरान जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। टूर्नामेंट का 15 वां सीजन चल रहा है। रियान पराग 2019 से आईपीएल खेल रहे हैं और अब तक ज्यादातर मौकों पर या यूं कह लें कि हमेशा से ही उनका बल्ला खामोश रहा है। राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों पर खरा ना उतरने के बावजूद मैनेजमेंट उनको सपोर्ट कर रही है और लगातार प्लेइंग इलेवन में मौका भी दे रही है।
पराग ने 2019 में डेब्यू के बाद से आईपीएल में केवल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला है। रियान पराग ने अब तक 28 पारियों में 15.48 के औसत और 120.19 के स्ट्राइक-रेट से महज 387 रन बनाए हैं। 20 साल के खिलाड़ी ने आईपीएल में केवल एक अर्धशतक लगाया है।
राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज़ कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से 3.8 करोड़ रुपये में उन्हें दोबारा खरीद लिया। हालांकि, यह तर्क दिया जा सकता है कि युवा खिलाड़ी लोवर ऑर्डर में बल्लेबाजी करता है और उसे कम गेंदें खेलने के लिए मिलती हैं। लेकिन, यह भी एक तथ्य है कि रियान पराग ने कई मौकों पर अपना विकेट फेंका है जब टीम को उनकी जरूरत थी।