Suryakumar Yadav on faceoff with Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली मैदान पर अपने एग्रेसिव रवैये के लिए जाने जाते हैं। खिलाड़ियों को अक्सर मैदान पर विराट कोहली के प्रकोप का सामना करना पड़ा है। आईपीएल 2020 के एक मैच के दौरान विराट कोहली और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के बीच मैदान पर आंखों-आंखों में जंग चली थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। उस वक्त क्या माहौल था इससे सूर्यकुमार यादव ने अब Breakfast with Champions शो में इंटव्यू के दौरान पर्दा हटाया है।
सूर्यकुमार यादव ने कहा, 'विराट कोहली का अपना स्टाइल है उनका जो एनर्जी लेवल है वो अलग ही होता है ग्राउंड पर। वो मैच दोनों टीमों के लिए बहुत ज्यादा जरूरी था तो अलगी ही लेवल पर था उनका स्लेजिंग उस मैच में। लेकिन मैं खुदपर फोकस था कि बॉस कुछ भी हो जाए अपना फोकस हटाना नहीं है। मैच तो जीताना है कैसे भी करके और बोलना कुछ नहीं है।'
