Shreyas Iyer upset with Brendon McCullum: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक मुकाबला खेला गया। इस मैच में रनों की बारिश हुई और कुल 39.4 ओवर में 427 रन बने अंत में राजस्थान रॉयल्स की टीम केवल सात रनों से इस मुकाबले को जीतने में कामयाबी पाई थी। मैच रोमांचक था इसलिए खिलाड़ियों के बीच गर्मा-गर्मी का माहौल भी देखने को मिला।
एक वक्त ऐसा था कि केकेआर आरामदायक स्थिति में थी और इस मुकाबले को जीत रही थी लेकिन, युजवेंद्र चहल ने 17 वें ओवर में हैट्रिक सहित चार विकेट लिए और केकेआर टीम की बैंड बजा दी। विपक्षी टीम हैरान और स्तब्ध थी। युजवेंद्र चहल ने उस ओवर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का महत्वपूर्ण विकेट झटका जो 85 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
दिलचस्प बात यह है कि अय्यर के आउट होने के बाद शिवम मावी को बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया और पैट कमिंस से पहले भेजा गया। जिसके बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर को हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम से बहसबाजी करते हुए देखा गया। अय्यर हेड कोच के इस फैसले से बेहद खफा दिखे थे।
— Diving Slip (@SlipDiving) April 18, 2022