Will CSK pay Deepak Chahar 14 crore: चैन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन के दौरान दीपक चाहर को अपनी टीम में दोबारा शामिल करने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया। सीएसके ने पहली बार ऑक्शन के दौरान 14 करोड़ जैसी मोटी रकम देकर किसी खिलाड़ी को खरीदा था। सीएसके खुश थी कि उन्होंने दीपक चाहर को एक बार फिर अपने साथ जोड़ा लेकिन, उनकी ये खुशी ज्यादा देर तक ना टिक सकी। 14 करोड़ के खिलाड़ी दीपक चाहर आईपीएल 2022 से ठीक पहले चोटिल हो गए और टीम को ज्वाइन नहीं कर पाए।
दीपक चाहल NCA में फिट होने की कोशिश में जुटे थे लेकिन, नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब के दौरान दीपक चाहर दोबारा चोटिल हो गए और आईपीएल के पूरे सीजन से बाहर हो गए। दीपक चाहर के बाहर होने के बाद ये बात चर्चा में है कि आखिरकार सीएसके के इस गेंदबाज को मिलने वाली 14 करोड़ की रकम का क्या होगा?
BCCI के सैलरी नियम और उससे जुड़े हर पहलू को अगर ध्यान से पढ़ें तो पाएंगे कि चोट के कारण टीम में जगह नहीं बनाने के बावजूद दीपक चाहर को आईपीएल 2022 सीजन के लिए 14 करोड़ की राशि में से ज्यादातर पैसों का भुगतान किया जाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि वह बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ी हैं।
