Trinbago Knight Riders Captain (Twitter)
1 अगस्त,नई दिल्ली। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के लिए कीरोन पोलार्ड को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। पोलार्ड ने ड्वेन ब्रावो की जगह ली है, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार सीपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
सीपीएल के पिछले सीजन में भी ब्रावो को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई थई। लेकिन नेट सेशन के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
उनकी गैरमौजूदगी में पोलार्ड ने टीम की कमान संभाली थी और प्लेऑफ था लेकर गए थे। जहां नाइट राइडर्स को खिताब जीतने वाली बारबाडोस ट्राइडेंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।