CPL 2020 के लिए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने ड्वेन ब्रावो को हटाकर इसे बनाया नया कप्तान
1 अगस्त,नई दिल्ली। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के लिए कीरोन पोलार्ड को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। पोलार्ड ने ड्वेन ब्रावो की जगह ली है, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2017 और 2018 में...
1 अगस्त,नई दिल्ली। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2020 के लिए कीरोन पोलार्ड को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है। पोलार्ड ने ड्वेन ब्रावो की जगह ली है, जिनकी कप्तानी में टीम ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार सीपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
सीपीएल के पिछले सीजन में भी ब्रावो को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई थई। लेकिन नेट सेशन के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे।
Trending
उनकी गैरमौजूदगी में पोलार्ड ने टीम की कमान संभाली थी और प्लेऑफ था लेकर गए थे। जहां नाइट राइडर्स को खिताब जीतने वाली बारबाडोस ट्राइडेंट्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
ब्रावो हालांकि टीम के लीडरशीप ग्रुप का हिस्सा रहेंगे और मैदान पर उप-कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम सीपीएल 2020 में अपना पहला मुकाबला 18 अगस्त को पांच बार की फाइनलिस्ट गुयाना अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ खेलेगी। कोरोना वायरस महामारी के कारण टीम के सभी मुकाबले त्रिनिदाद एंड टैबेगो में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।