Cricket Image for Kieron Pollards Special Appeal To The Young Batsmen To Keep Patience Including Nic (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने युवा बल्लेबाजों, विशेषकर शिमरॉन हेत्मायेर और निकोलस पूरन से धैर्य रखने की अपील की है।
वेस्टइंडीज को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा जिसमें बल्लेबाजी क्रम फ्लॉप साबित हुआ था। इस सीरीज में एविन लुइस जिन्होंने पांच पारियों में 178 रन बनाए थे उनके अलावा कोई बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका था।
पोलार्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले कहा, "जब हेत्मायेर नहीं खेलते हैं तो लोग उन्हें शामिल करने के लिए कहते हैं। अब वह खेल रहे हैं और अपनी भूमिका भरने की कोशिश कर रहे हैं। वह काफी प्रतिभाशाली हैं।"