विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब साफ तस्वीर सामने आ गई है। पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि कोहली विजय हजारे ट्रॉफी नहीं खेलना चाहते, लेकिन ताज़ा अपडेट के मुताबिक अब मामला साफ है। दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने कन्फर्म कर दिया है कि कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी उपलब्धता की पुष्टि दे दी है ।
भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की घरेलू क्रिकेट में वापसी को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई तरह की खबरें सामने आ रही थीं। कुछ मडिया रिपोर्ट्स का कहना था कि कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलने से इनकार कर दिया है, लेकिन अब DDCA की ओर से बड़ी अपडेट सामने आई है। जिसके मुताबिक किंग कोहली 24 दिसंबर से शुरू हो रही विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।
जी हां, दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के प्रेजिडेंट रोहन जेटली ने स्पोर्टस्टार से बातचीत में इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है। उन्होंने कहा, “विराट कोहली ने हमें अपनी उपलब्धता की पुष्टि दे दी है, और हम उन्हें दिल्ली के लिए खेलते देखने के लिए उत्साहित हैं।”
Virat Kohli is likely to return to the Vijay Hazare Trophy after 15 yearsViratKohli VijayHazareTrophy IndianCricket pic.twitter.com/ZDXQ0jWTsB CRICKETNMORE (cricketnmore) December 2, 2025