किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बैटिंग कोच वसीम जाफर (Wasim Jaffer) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वसीम जाफर आए दिन कोई न कोई ट्वीट या पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को एंटरटेन करते हैं। इस बीच वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) से मजाकिया अंदाज में KXIP की टीम को ज्वाइन करने की अपील की है।
वसीम जाफर ने ‘मिर्जापुर’ वेब सीरीज के एक मजेदार सीन की फोटो पोस्ट कर स्टार्क को पंजाब टीम के लिए खेलने का ऑफर दिया। इस फोटो में रतिशंकर शुक्ला का फेमस डायलॉग लिखा है, 'हमको जॉइन कर लो।' वसीम जाफर के इस ट्वीट पर फैंस जमकर रिएक्ट करे रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि मिचेल स्टार्क करीब छह साल बाद बिग बैश लीग में खेलते हुए नजर आएंगे। मिचेल स्टार्क बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। इससे पहले स्टार्क आरसीबी की तरफ से आईपीएल में शिरकत कर चुके हैं। मिचेल स्टार्क ने आईपीएल में खेले गए 27 मैचों में 34 विकेट लिए हैं।
.@lionsdenkxip #ipl2021 https://t.co/BMNnY5cw8D pic.twitter.com/JASG7orQve
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 10, 2020