1 अप्रैल,(CRICKETNMORE)। सैम करैन की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने मोहाली में खेले गए आईपीएल 2019 के 13वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। 167 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 19.2 ओवरों में 152 रन ही बना सकी। चार मैचों में ये पंजाब की टीम की तीसरी जीत है। करैन ने 2.2 ओवर में 11 रन देकर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने हैट्रिक चटकाई। एक समय दिल्ली का स्कोर 143/3 था और उसके बाद पूरी टीम 152 रनों पर सिमट गई।
दिल्ली कैपिटल्स की पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत खराब रही। पिछले मैच में बेहतरीन अर्धशतक लगाने वाले पृथ्वी शॉ पारी की पहली ही गेंद पर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए। इसके बाद शिखर धवन ने कप्तान श्रेयस अय्यर ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। धवन ने 25 गेंदों में 30 रन और श्रेयस ने 22 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।