आईपीएल 2016 ()
मोहाली, 7 मई (CRICKETNMORE): पहले अपने बल्लेबाजों और फिर अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर किंग्स इलेवन पंजाब ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में शनिवार को दिल्ली डेयरडेविल्स को रोमांचक मुकाबले में नौ रनों से हरा दिया।
पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले गए लीग के 36वें मैच में पंजाब ने दिल्ली को जीतने के लिए 182 रनों का लक्ष्य को दिया था जिसे वह हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट खोकर 172 रन ही बना सकी।
दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 52 रन क्विंटन डी काक ने बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में 30 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके जोड़ीदार संजू सैमसन अपने अर्धशतक में एक रन से चूक गए। उन्होंने अपनी 49 रनों की पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का लगाया।