सुपर ओवर में पंजाब ने राजस्थान को दी मात
21 अप्रैल ,अहमदाबाद (CRICKETNMORE) सुपर ओवर तक पहुंचे बेहद ही रोमांचकारी मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया।
21 अप्रैल ,अहमदाबाद (CRICKETNMORE) सुपर ओवर तक पहुंचे बेहद ही रोमांचकारीनमुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया। पंजाब की इस शानदार जीत के साथ ही आईपीएल 2015 में चला आ रहा राजस्थान रॉयल्स का विजयी रथ भी रूक गया। लगातार पांच मैचों में जीत दर्ज करने के बाद आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान की यह पहली हार है। राजस्थान के 191 रन के जवाब में पंजाब की टीम आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल द्वारा लगाए गए चौके की बदौलत मैच को टाई करने में सफल रही और मैच में सुपर ओवर खेला गया।
सुपर ओवर में बल्लेबाजी करते हुए श़ॉन मार्श के तीन शानदार चौकों की बदौलत 15 रन बनाए और राजस्थान को जीत के लिए 16 रन का लक्ष्य मिला। राजस्थान के लिए सुपर ओवर की शुरूआत पंजाब जैसी ही रही और पहली ही गेंद पर मिचेल जॉनसन ने शेन वॉटसन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर रिद्धिमान साहा ने अपनी सूझबूझ भरी विकेटकीपिंग से जेम्स फॉल्कनर को आउट कर मैच पंजाब के पाले में डाल दिया।
Trending
इससे पहले विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब के लिए आईपीएल 2015 मे अपना पहला मैच खेल रहे शॉन मार्श ने 40 गेंदों में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन की बेहतरीन पारी खेली। अंत मे डेविड मिलर ने 30 गेंदों में 5 छक्कों औऱ 1 चौके की मदद से धमाकेदार 54 रन बनाए और टीम को जीत के लक्ष्य के करीब लेकर गए।
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत बेहद ही शानदार रही। राजस्थान के दोनों ओपनर बल्लेबाज रहाणे और शेन वॉटसन ने राजस्थान की धमाकेदार शुरूआत की। पहले विकेट के लिए वॉटसन और रहाणे ने 11.3 ओवर में ही 93 रन जोड़ डाले। शेन वॉटसन ने 35 गेंद पर 45 रन की पारी खेली जिसमें 2 छक्के औऱ 5 चौके शामिल थे। वॉटसन को स्पिनर अक्षर पटेल ने आउट कर पंजाब को पहली सफलता दिलाई। वॉटसन के आउट होने के बाद दीपक हूडा ने तेजी से रन बनानें का सिलसिला जारी रखा औऱ मैक्सवेल के एक ओवर में 2 गगनचुंबी छ्क्के जड़कर अपने ईरादे को पंजाब के गेंदबाजों के सामने स्पष्ट कर दिए । दूसरे विकेट के लिए हूडा ने रहाणे के साथ मिलकर 41 रन की छोटी मगर तेजतर्राक पाटर्नरशिप की। मैच में रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंद पर 74 रन बनाए जिसमें 2 छक्के और 6 चौके शामिल थे। रहाणे को मिचल जॉनसन ने आउट कर उनके शानदार पारी का समापन किया। अंतिम समय में करण नायर औऱ स्टुअर्ट बिन्नी ने तेजी से रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स के स्कोर को 200 के समीप लाकर खड़ा कर दिया। करण नायर ने केवल 13 गेंद पर 25 रन का योगदान दिया। नायर के 25 रन में 1 छक्के औऱ 2 चमचमाती चौके शामिल थे तो वहीं बिन्नी ने भी अंतिम ओवर में 4 गेंद खेलकर 12 रन बना डाले। गेंदबाजी में पंजाब की ओर से स्पिनर अक्षर पटेल सबसे सफलतम गेंदबाज साबित हुए , पटेल ने 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो वहीं संदीप शर्मा,अनुरीत सिंह ,मिचल जॉनसन और शिवम् शर्मा को 1 विकेट मिला। गेंदबाज शिवम् शर्मा सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए ,उन्होंने 3 ओवर में 44 रन खर्च किए।