Advertisement

IPL 2020: क्रिस गेल क्यों आए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने?, कप्तान केएल राहुल ने बताई वजह

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने आईपीएल के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 8 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत में पंजाब के लिए सीजन का पहला मैच खेल रहे क्रिस...

Advertisement
Kings XI Punjab captain KL Rahul opens up why Chris Gayle batting at number 3
Kings XI Punjab captain KL Rahul opens up why Chris Gayle batting at number 3 (KL Rahul and Chris Gayle (Image source: Google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 16, 2020 • 01:02 PM

IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने आईपीएल के 31वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 8 विकेट से हरा दिया। इस रोमांचक जीत में पंजाब के लिए सीजन का पहला मैच खेल रहे क्रिस गेल ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। क्रिस गेल ने तीसरे नंबर पर बल्बेबाजी करते हुए 45 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 16, 2020 • 01:02 PM

मैच के दौरान क्रिस गेल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। क्रिस गेल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के फैसले पर पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केएल राहुल ने कहा, 'क्रिस गेल किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करें वह खतरनाक हैं। क्रिस ने इसे एक चुनौती के रूप में भी लिया। गेल का कुछ मैचों में नहीं खेलना एक कठिन निर्णय था। लेकिन ऐसा करने से 'शेर' की भूख बनी रहती है।'
  
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने पर बोले गेल: मैच के बाद क्रिस गेल ने कहा, 'टीम ने मुझसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने को कहा। मेरे लिए यह मुद्दा नहीं है। हमारी सलामी जोड़ी पूरे टर्नामेंट में लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रही है और हम उससे छेड़छाड़ नहीं करना चाहते थे। मुझे काम दिया गया था और मैंने उसे लिया।'

Trending

क्रिस गेल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी: 53 रन की पारी के दौरान क्रिस गेल ने 5 छक्के लगाए थे। पंजाब की तरफ से कप्तान केएल राहुल ने 49 गेंदों में 61 रन बनाए थे। केएल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया था। अंकतालिका की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब इस जीत के बाद भी 8 मैचों में 2 जीत के साथ आठवें स्थान पर है।

Advertisement

Advertisement