IPL 2019: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य Images (© BCCI)
मोहाली, 1 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है।
पंजाब की टीम जहां एक तरफ अपनी रन गति को ठीक ठाक बनाए रखने में सफल रही तो वहीं दिल्ली के गेंदबाजों ने भी लगातार विकेट निकालते हुए मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक नहीं जाने दिया।
लोकेश राहुल (15) पंजाब को तेज शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर वह पगबाधा आउट करार दे दिए गए। इस पर राहुल ने रिव्यू लिया लेकिन वह सफल नहीं रहा।