Advertisement
Advertisement
Advertisement

IPL 2019: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य

मोहाली, 1 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में नौ विकेट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma April 01, 2019 • 22:13 PM
IPL 2019: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य Images
IPL 2019: किंग्स XI पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए दिया 167 रनों का लक्ष्य Images (© BCCI)
Advertisement

मोहाली, 1 अप्रैल (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब ने सोमवार को पंजाब क्रिकेट संघ आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 166 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है।

पंजाब की टीम जहां एक तरफ अपनी रन गति को ठीक ठाक बनाए रखने में सफल रही तो वहीं दिल्ली के गेंदबाजों ने भी लगातार विकेट निकालते हुए मेजबान टीम को विशाल स्कोर तक नहीं जाने दिया। 

Trending


लोकेश राहुल (15) पंजाब को तेज शुरुआत देने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दूसरे ओवर में एक चौका और एक छक्का लगाया लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर वह पगबाधा आउट करार दे दिए गए। इस पर राहुल ने रिव्यू लिया लेकिन वह सफल नहीं रहा। 

क्रिस गेल के बाहर जाने के बाद राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने आए सैम कुरैन (20) ने रन गति को रुकने नहीं दिया। आवेश खान द्वारा फेंके गए तीसरे ओवर में कुरैन ने तीन शानदार चौके जड़े। इसके अगले ओवर में संदीप लमिछाने पर बेहतरीन छक्का मारा, लेकिन अगली ही गेंद पर वह चूक गए और पगबाधा आउट हो गए। 36 के कुल स्कोर पर पंजाब ने दो विकेट खो दिए थे। 

मयंक अग्रवाल सिर्फ छह रन ही बना सके। यहां से युवा बल्लेबाज सरफराज खान (39) और अनुभवी डेविड मिलर अच्छी तरह टीम के स्कोर बोर्ड को चला रहे थे। इस बीच संदीप की एक गेंद सरफराज के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में समा गई। 29 गेंदों की पारी में छह चौके मारने वाले सरफराज के रूप में पंजाब ने अपना चौथा विकेट खोया। 

डेविड मिलर की पारी का अंत क्रिस मौरिस ने 137 के कुल स्कोर पर किया। उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। मिलर के जाने के बाद पंजाब की टीम ने लगातार विकेट खोए। हर्डस विलोजेनव (1), रविचंद्रन अश्विन (3), मुरुगन अश्विन (1) और मोहम्मद शमी (0) जल्दी पवेलियन लौट लिए। 

मनदीप सिंह (नाबाद 29) ने आखिरी दो गेंदों पर अहम 10 रन बटोर टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया। 

दिल्ली के लिए क्रिस मौरिस ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। कागिसो रबाडा और संदीप लमिछाने ने दो-दो विकेट लिए।
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS IPL 2019