Kings XI Punjab set 127 runs target for Sunrisers Hyderabad (Image Credit: BCCI)
सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के 43वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। सधी हुई शुरुआत मिलने के बाद भी पंजाब की टीम मध्य के ओवरों मे लड़खड़ा गई और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 126 रन ही बना सकी।
मध्य के ओवरों में राशिद खान ने पंजाब को बड़ा परेशान किया। राशिद ने चार ओवरों में 14 रन देकर दो विकेट लिए। संदीप शर्मा, जेसन होल्डर ने भी दो-दो विकेट लिए।
मयंक अग्रवाल इस मैच में नहीं खेल रहे हैं इसलिए केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने मनदीप सिंह आए। मनदीप मौके का फायदा नहीं उठा सके और सिर्फ 17 रन ही बना पाए। उनका विकेट 37 के कुल स्कोर पर गिरा।