Advertisement

IPL 10: गुजरात के शेरों के हराकर प्लेऑफ की रेस में बना रहना चाहेगें किंग्स इलेवन पंजाब

मोहाली, 7 मई (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने अगले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ जीत से कम कुछ नहीं चाहेगी। दोनों टीमें आज आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में आमने

Advertisement
 Kings XI Punjab vs Gujarat Lions Match 47 Preview in Hindi
Kings XI Punjab vs Gujarat Lions Match 47 Preview in Hindi ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2017 • 12:08 PM

मोहाली, 7 मई (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने अगले मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ जीत से कम कुछ नहीं चाहेगी। दोनों टीमें आज आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम में आमने सामने होंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 07, 2017 • 12:08 PM

पिछले दो मैचों में लगातार दो जीत हासिल करने के बाद पंजाब की टीम आठ टीमों की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे गुजरात लायंस के खिलाफ हर हाल में जीत की जरूरत है।

Trending

वहीं दूसरी तरफ गुजरात की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उसके लिए यह मैच महज औपचारिकता है।

फॉर्म में चल रहे हाशिम अमला के अलावा पंजाब की बल्लेबाजी शॉन मार्श, कप्तान ग्लेन मैक्सवेल, रिद्धिमान साहा और मार्टिन गप्टिल पर निर्भर है। मैक्सवेल अपने गेंदबाजों से तो बेहद खुश होंगे जिन्होंने उन्हें दो शानदार जीत दिलाई हैं। संदीप शर्मा ने गेंद से पंजाब के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह उसके प्रमुख गेंदबाज साबित हुए हैं। 

PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

पिछले मैच में गुजरात की टीम दिल्ली के खिलाफ 209 रनों का विशाल स्कोर भी बचा नहीं पाई थी और इसी के साथ उसके प्ले ऑफ की उम्मीदें खत्म हो गईं।इस संस्करण में उसकी सबसे बड़ी कमजोरी गेंदबाजी रही है। रवींद्र जडेजा, जेम्स फॉल्कनर, ड्वायन स्मिथ जैसे गेंदबाज असरदार साबित नहीं हुए।

वहीं बल्लेबाजी में टीम ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाई। उसकी बल्लेबाजी ब्रेंडन मैक्लम और कप्तान सुरेश रैना के इर्द-गिर्द ही घूमती रही है। लेकिन मैक्लम के आईपीएल-10 से बाहर होने के कारण उसकी बल्लेबाजी भी कमजोर नजर आ रही है। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

हालांकि पिछले मैच में दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक जड़ अपना प्रभाव छोड़ा है। वहीं युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भी बल्ले से प्रभावित किया है।

गुजरात लायंस: सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ड्वायन स्मिथ, बासिल थंपी, एरॉन फिंच,ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, प्रदीप सांगवान, इरफान पठान।

किंग्स इलेवन पंजाब: ग्लेन मैक्सवेल (कप्तान), डेविड मिलर, मनन वोहरा, हाशिम अमला, शॉन मार्श, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मार्टिन गप्टिल, संदीप शर्मा, मोहित शर्मा, वरुण एरॉन, अक्षर पटेल ।

Advertisement

TAGS
Advertisement