मुंबई, 11 मई (CRICKETNMORE): इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब को आज शीर्ष पर मौजूद मुंबई इंडियंस की चुनौती का सामना करना है। इस मैच में पंजाब की नजरें प्लेऑफ की अपनी संभावनाओं को और मजबूत करने पर होगी। पंजाब, मुंबई के खिलाफ उसी के घर वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी।
पंजाब की टीम ने अपने पिछले मैच में मंगलवार को मजबूत टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देते हुए अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी के बचे अपने दोनों मैच जीतने होंगे। साथ ही उसे अपनी किस्मत पर निर्भर रहना पड़ेगा और सनराइजर्स की हार की उम्मीद करनी होगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
पंजाब अपने दोनों मैच जीत जाती है और हैदराबाद अपना इकलौता मैच हार जाती है तो पंजाब प्ले ऑफ में जगह बना लेगा।