Advertisement

प्लेऑफ की जंग के लिए होगी पंजाब और आरसीबी की टक्कर, हुआ प्लेइंग XI का एलान

इंदौर, 13 मई (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब टीम सोमवार को यहां अपने दूसरे घरेलू मैदान-होल्कर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेआफ में अपना

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 13, 2018 • 23:32 PM
Kings XI Punjab vs RCB Match Preview
Kings XI Punjab vs RCB Match Preview (© BCCI)
Advertisement

इंदौर, 13 मई (CRICKETNMORE)| किंग्स इलेवन पंजाब टीम सोमवार को यहां अपने दूसरे घरेलू मैदान-होल्कर स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ होने वाले मैच में जीत दर्ज कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के प्लेआफ में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी। पंजाब अंकतालिका में 11 मैचों में 12 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। वहीं प्लेआफ की दौर से लगभग बाहर हो चुकी बेंगलोर इतने ही मैचों में आठ अंकों के साथ सातवें नंबर पर है। 

इस सीजन में अब तक केवल सनराइजर्स हैदराबाद ने ही 18 अंकों के साथ प्लेआफ के लिए क्वालीफाई किया है और अभी तीन और टीमों को प्लेआफ में जगह बनानी है। 

Trending


क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब के लिए मुश्किल ये है कि वह लगातार दो मैच हार चुकी है और अब उसके ऊपर टूर्नामेंट में बने रहने को लेकर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। दूसरी तरफ विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ सकती है। 

पंजाब की बल्लेबाजी ज्यादातर लोकेश राहुल और क्रिस गेल पर निर्भर है जिन्होंने अब तक क्रमश: 537 और 332 रन बनाए हैं। हालांकि मध्यक्रम में टीम की बल्लेबाजी चिंता की बात है। 

गेंदबाजी में एंड्रयू टाई और मुजीब उर रहमान अब तक क्रमश: 20 और 14 विकेट ले चुके हैं। लेकिन बेंगलोर की मजबूत बल्लेबाजी के सामने पंजाब के गेंदबाजों को खुब पसीना बहाना होगा। 


Read More

Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS