Advertisement

IPL Match 28th: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ RCB जीत का खाता खोल पाएंगी ? (मैच प्रिव्यू )

मोहाली, 12 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब से उसके घर आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में होगा। बेंगलोर अभी तक...

Advertisement
IPL Match 28th: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ RCB जीत का खाता खोल पाएंगी ? (मैच प्रिव्यू ) Images
IPL Match 28th: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ RCB जीत का खाता खोल पाएंगी ? (मैच प्रिव्यू ) Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 12, 2019 • 06:59 PM

मोहाली, 12 अप्रैल | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का सामना शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब से उसके घर आई.एस. बिंद्रा स्टेडियम में होगा।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 12, 2019 • 06:59 PM

बेंगलोर अभी तक एक भी मैच नहीं जीती है और लगातार छह हार उसे मिली हैं। वह अंकतालिका में सबसे नीचे आठवें स्थान पर हैं। 

लगातार तीसरी साल विजडन के लीडिंग क्रिकेटर चुने गए कोहली जानते हैं कि बचे आठों मैचों में सभी में सिर्फ जीत ही उनकी किस्मत बदल सकती है। 

कोहली की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी में लड़खड़ाती दिखी है। कोहली और उनके साथी अब्राहम डिविलियर्स ने हालांकि अपनी क्लास दिखाई है लेकिन कोई और उनका साथ देता नहीं दिखा है। यह इस टीम की कमजोरी भी है कि टीम काफी हद तक कोहली और डिविलियर्स पर निर्भर रहती है। 

वहीं गेंदबाजी में बेंगलोर के लिए युजवेंद्र चहल के अलावा कोई और गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाए थे तो वहीं मोइन अली ने 18 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली थी। 

कोहली की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल उठने लगे हैं। टीम की फिल्डिंग भी सही नहीं रही है। लगभग हर मैच में टीम के खिलाड़ियों ने कैच छोड़े हैं। 

वहीं अगर पंजाब की बात की जाए तो अपने पिछले मैच में पंजाब ने लोकेश राहुल के पहले आईपीएल शतक के दम पर 197 का स्कोर जरूर बनाया था लेकिन पोलार्ड के तूफान के सामने उसके गेंदबाज इस स्कोर का बचाव नहीं कर सके थे। पोलार्ड ने 31 गेंदों पर 83 रनों की पारी खेल पंजाब के मुंह से जीत छीन ली थी। 

हालांकि मुंबई के मैच को छोड़ दिया जाए तो रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली टीम से पार पाना अधिकतर टीमों से लिए टेढ़ी खीर ही रहा है। 

पंजाब ने अपने सात मैचों में चार में जीत हासिल की है और घर में उसने अपनी बादशाहत को कायम रखा है। 

टीमें : 

पंजाब :
रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, क्रिस गेल, एंड्रयू टाई, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, डेविड मिलर, मोइसिस हेनरिक्स, निकोलस पूरन, वरुण चक्रवर्ती, सैम कुरेन, मोहम्मद शमी, सरफराज खान, हरडस विजोएन, अर्शदीप सिंह, दर्शन नालकंडे, प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बराड़ और मुरुगन अश्विन।

बेंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, शिवम दूबे, नाथन कल्टर-नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिक क्लासेन , मोइन अली, कोलिन डी ग्रांडहोम, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पडिक्कल, गुरकीरत सिंह, प्रार्थना रे बर्मन, कुलवंत खेजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह।

Trending

Advertisement

TAGS IPL 2019
Advertisement