Kusal Mendis forgets Kit Bag: श्रीलंका के बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस(Kusal Mendis) ने पाकिस्तान सुपर लीग(PSL) के दौरान अपने साथ हुई डरावनी घटना का ज़िक्र किया है। भारत-पाक तनाव के बीच मेंडिस को जल्दबाज़ी में पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था, यहां तक कि अपना किटबैग भी वहीं छोड़ना पड़ा। IPL प्लेऑफ से पहले जब उम्मीदें टूटने लगी थीं, तब पाकिस्तान में रहने वाले श्रीलंकन फैन ‘मिस्टर वेन’ फरिश्ता बनकर सामने आए और बैग लेकर कोलंबो पहुंच गए।
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ कुसल मेंडिस ने हाल ही में एक ऐसा अनुभव साझा किया है जो जितना डरावना है, उतना ही भावुक भी। PSL 2025 में खेलने के दौरान वो पाकिस्तान में उस वक्त फंस गए थे जब भारत और पाकिस्तान के बीच हालात काफी तनावपूर्ण हो गए थे।
जंग जैसे माहौल में मेंडिस को जल्दी से पाकिस्तान छोड़ना पड़ा। स्थिति इतनी गंभीर थी कि वो अपना किटबैग भी नहीं उठा पाए। IPL 2025 प्लेऑफ से पहले वो किसी भी तरह से अपना बैग मंगवाना चाहते थे, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कुछ नहीं हो पाया।