Advertisement

VIDEO: शाहरुख खान की बढ़ सकती है चिंता, लगातार 3 बार 0 पर आउट हुए सुनील नारायण

Abu Dhabi T10: अबुधाबी टी 10 लीग के 18वें मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 3 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि KKR के ऑलराउंडर सुनील नारायण बुरी तरह

Advertisement
Cricket Image for Kkr Allrounder Sunil Narine Poor Performance In Abu Dhabi T10 League
Cricket Image for Kkr Allrounder Sunil Narine Poor Performance In Abu Dhabi T10 League (Sunil Narine and shah rukh khan )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 03, 2021 • 03:09 PM

Abu Dhabi T10: अबुधाबी टी 10 लीग के 18वें मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 3 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि KKR के ऑलराउंडर सुनील नारायण इस मैच में भी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे। सुनील नारायण को हर मैच की तरह ही इस मैच में भी ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने बल्ले से निराश किया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 03, 2021 • 03:09 PM

सुनील नारायण 0 के स्कोर पर नार्दर्न वॉरियर्स के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। अबुधाबी टी 10 लीग में सुनील नाराण लगातार 3 बार शून्य पर पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं। ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठना लाज्मी है। वहीं ऑलराउंडर के इस प्रदर्शन को देखकर आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर भी चिंतित हो गई होगी।

Trending

सुनील नारायण ने अबुधाबी टी 10 लीग में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह महज 5 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। गेंदबाजी से भी नारायण फीके ही नजर आए हैं। सुनील नारायण काफी टाइम से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं ऐसे में अगर वह जल्द से जल्द फॉर्म में वापस नहीं आते हैं तो फिर केकेआर पर आईपीएल 2021 से पहले खतरे के बादल मंडरा सकते हैं।

वहीं अगर बीते मैच की बात करें तो नार्दर्न वॉरियर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को हराकर इस टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की है। नार्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए थे जवाब में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 140 रन ही बना सकी। रोवमैन पॉवेल ने 23 गेंदों पर 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 51 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Advertisement

Advertisement