Abu Dhabi T10: अबुधाबी टी 10 लीग के 18वें मुकाबले में नार्दर्न वॉरियर्स ने डेक्कन ग्लैडिएटर्स को 3 रन से हरा दिया। इस मैच के दौरान गौर करने वाली बात यह रही कि KKR के ऑलराउंडर सुनील नारायण इस मैच में भी बल्ले से बुरी तरह से फ्लॉप रहे। सुनील नारायण को हर मैच की तरह ही इस मैच में भी ओपनिंग करने का मौका मिला लेकिन उन्होंने बल्ले से निराश किया।
सुनील नारायण 0 के स्कोर पर नार्दर्न वॉरियर्स के तेज गेंदबाज वहाब रियाज की पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए। अबुधाबी टी 10 लीग में सुनील नाराण लगातार 3 बार शून्य पर पहली ही गेंद पर आउट हो चुके हैं। ऐसे में अब उनकी बल्लेबाजी पर सवाल उठना लाज्मी है। वहीं ऑलराउंडर के इस प्रदर्शन को देखकर आईपीएल फ्रेंचाइजी केकेआर भी चिंतित हो गई होगी।
सुनील नारायण ने अबुधाबी टी 10 लीग में अब तक 5 मुकाबले खेले हैं जिसमें वह महज 5 रन ही बनाने में कामयाब हो सके हैं। गेंदबाजी से भी नारायण फीके ही नजर आए हैं। सुनील नारायण काफी टाइम से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं ऐसे में अगर वह जल्द से जल्द फॉर्म में वापस नहीं आते हैं तो फिर केकेआर पर आईपीएल 2021 से पहले खतरे के बादल मंडरा सकते हैं।