आईपीएल की कामयाबी के बाद दुनियाभर में नई-नई क्रिकेट लीग्स का चलन शुरू हो गया है और इसी कड़ी में अब यूएई में भी एक नई टी-20 लीग की शुरुआत होने वाली है। ताज़ा खबरों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस के मालिक इस लीग में दो नई टीमें खरीदने वाले हैं।
अगले साल यूएई में शुरू होने वाली इस लीग को ईसीबी (अमीरात क्रिकेट बोर्ड) संचालित करेगा और इस लीग के लिए फिलहाल 6 टीमों को ही मंजूरी दी गई है। इस लीग का आयोनज अगले साल यानि 2022 के जनवरी या फरवरी में कराने की सोच रहा है। जहां तक टीमों की बात है तो मुंबई और केकेआर के साथ डील लगभग फाइनल हो चुकी है।
गौरतलब है कि अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस साल अगस्त में ही इस टी20 लीग के आयोजन का ऐलान किया था। ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक आईपीएल फ्रेंचाईजी केकेआर और मुंबई इंडियंस के मालिकों ने ईसीबी के साथ इस मामले में सारी बातचीत कर ली है और इस खबर पर आधिकारिक मुहर भी कभी भी लग सकती है।