कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंच चुकी है जहां उनका सामना तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होने वाला है। इस ग्रैंड फिनाले से पहले सभी फैंस इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं कि क्या इस बड़े मैच में केकेआर आंद्रे रसल को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल करेगी या नहीं।
मालूम हो कि रसल हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण केकेआर के आखिरी पांच मैच नहीं खेल पाए हैं लेकिन अभ्यास सत्र में उन्होंने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि वो फाइनल मुकाबले के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि अगर रसल टीम में आते हैं तो बाहर कौन जाएगा।
केकेआऱ की टीम अपने पिछले कुछ मुकाबले शारजाह में खेले रही थी लेकिन अब उन्हें दुबई में एक अलग पिच मिलने वाली है। ऐसे में अगर आंद्रे रसल चार ओवर फेंक सकते हैं, तो शाकिब की जगह उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन अगर इस मैच में शाकिब की भी टीम को जरूरत लगी और आप रसल को भी खिलाना चाहते हैं तब केकेआर के सामने चुनौती होगी।