कोलकाता नाइट राइडर्स फैन ने पैट कमिंस को गिफ्ट की 2015 की जर्सी, देखें VIDEO
मुंबई, 15 जनवरी | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को भारत दौरे पर आने पर फ्रेंचाइजी के एक फैन ने 2015 आईपीएल की जर्सी भेंट में दी है। कमिंस
मुंबई, 15 जनवरी | इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को भारत दौरे पर आने पर फ्रेंचाइजी के एक फैन ने 2015 आईपीएल की जर्सी भेंट में दी है। कमिंस को कोलकाता ने इस साल 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा है। वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं।
कमिंस इससे पहले भी कोलकाता के लिए खेल चुके हैं। फैन ने 2015 की फ्रेंचाइजी की वो जर्सी कमिंस को तोहेफ में दी है जिस पर उनका नाम लिखा है। कमिंस 2014 और 2015 में कोलकाता के लिए खेल चुके हैं।
Trending
कमिंस ने कहा, "मैं यहां भारत आकर खुश हूं। मैं यहां एक फैन से मिला जिसने मुझे कोलकाता की 2015 की जर्सी तोहेफे में दी। इसने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं। मैं आने वाले सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।"
उन्होंने कहा, "ईडन गार्डन्स की मेरे पास कुछ यादें हैं। बच्चे के तौर पर मैंने यहां काफी क्रिकेट देखी है। मुझे यह स्टेडियम बेहद पसंद है।"
Pat Cummins is in India & was welcomed with a beautiful by his fan
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 14, 2020
Watch what Pat had to say #INDvAUS @patcummins30 #KKR #KorboLorboJeetbo pic.twitter.com/x0UirB0zGS