Advertisement

IPL 2021 : कौन है ये वेंकटेश अय्यर ? जानिए उम्र, हाइट और आईपीएल सैलरी तक सारी जानकारी

मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए सभी का दिल जीत लिया। सोमवार (20 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए...

Advertisement
Cricket Image for IPL 2021 : कौन है ये वेंकटेश अय्यर ? जानिए उम्र, हाइट और आईपीएल सैलरी तक सारी जानक
Cricket Image for IPL 2021 : कौन है ये वेंकटेश अय्यर ? जानिए उम्र, हाइट और आईपीएल सैलरी तक सारी जानक (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 20, 2021 • 11:05 PM

मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने अपने बल्ले से जलवा दिखाते हुए सभी का दिल जीत लिया। सोमवार (20 सितंबर) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए आईपीएल डेब्यू करते हुए उन्होंने 27 गेंदों में 41 रनों की पारी खेली और इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और एक छक्का भी देखने को मिला।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 20, 2021 • 11:05 PM

वेंकटेश बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं जो दाएं हाथ के मध्यम गति से गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने इंदौर में रेलवे के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2015 संस्करण में अपने राज्य के लिए अपना टी20 डेब्यू किया था। अय्यर को उस मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 21 रन देकर एक विकेट चटकाया था।

Trending

उन्होंने अपने डेब्यू पर रेलवे के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेश रावत को आउट किया। खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 2/10 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े के साथ अय्यर के नाम 29 पारियों में 21 विकेट हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो वेंकटेश ने 32 पारियों में 137.64 के स्ट्राइक रेट से 724 रन बनाए हैं। उनके नाम कुछ अर्धशतक हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 88* है।

इतने कम अनुभव के साथ उन्होेंने आरसीबी के खिलाफ जिस तरह की डेब्यू पारी खेली उससे ये पता चलता है कि ये खिलाड़ी किसी भी स्तर पर खेलने का ज़ज्बा रखता है। इस पारी के बाद अय्यर फैंस की रडार पर हैं और वो इस युवा खिलाड़ी के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। तो चलिए देर किस बात की आपको अय्यर से जुड़ी कुछ दिलचस्प जानकारियां देते हैं।

Advertisement

Read More

Advertisement