KKR opt to bat first against RCB, Check Playing XI (Image Credit: BCCI)
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने बुधवार को यहां के शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 39वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों का यह 10वां मुकाबला है। विराट कोहली के नेतृत्व में खेल रही बैंगलोर की टीम नौ में से छह मैच जीतकर 12 अंकों के साथ आठ टीमों की तालिका में तीसरे स्थान पर है।
मुम्बई इंडियंस के भी 12 अंक हैं लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट के कारण दूसरे स्थान पर है। दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है।
कोलकाता की बात करें तो इयोन मोर्गन की यह टीम नौ में से पांच मैच जीतकर 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। कोलकाता को अगर तीसरे स्थान पर पहुंचना है तो उसे रॉयल चैलेंजर्स को बड़े अंतर से हराना होगा।