Aryan Khan drug case: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के घर में दुख पसरा हुआ है। शाहरुख खान के बेटे आर्यन को उनकी जमानत याचिका खारिज हो जाने के बाद मुंबई की आर्थर रोड जेल भेज दिया गया है। शाहरुख खान तो मीडिया से मुखातिब नहीं हो रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी गौरी खान से जुड़ा कुछ ना कुछ सोशल मीडिया पर आता ही रहता है।
इस बीच केकेआर की मालकिन गौरी खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बेटे के लिए रोती हुई नजर आ रही हैं। गौरी खान जब अपने बेटे से मिलने एनसीबी के दफ्तर पहुंची यह वीडियो तभी का बताया जा रहा है। वीडियो में गौरी कार में पीछे की सीट पर चेहरे को हाथों से ढकी हुई बैठी नजर आ रही हैं।
उनको देखकर साफ नजर आ रही है कि वह रो रही हैं। बता दें कि एनसीबी ने क्रूज पर रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए आर्यन खान को हिरासत में लिया था। आर्यन को पहले एनसीबी की हिरासत में भेजा गया था। इसके बाद गुरुवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।