Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोलाकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज हैरी गर्ने आईपीएल 2020 से हुए बाहर,ट्वीट कर खुद बताई वजह

काउंटी क्रिकेट क्लब नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने कंधे में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। गर्ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए...

Advertisement
Harry Gurney
Harry Gurney (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 27, 2020 • 02:52 PM

काउंटी क्रिकेट क्लब नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने कंधे में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। गर्ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल के अलावा गर्ने अब इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी-20 ब्लास्ट में भी नहीं खेल पाएंगे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 27, 2020 • 02:52 PM

गर्ने ने क्रिकइंफो से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह आईपीएल के इस सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के लिए यूएई नहीं जा रहे हैं। गर्ने के कंधे का अगले महीने आपरेशन होना है।

Trending

उन्होंने नॉटिंघमशायर की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, " इस पहले ही क्रिकेट के दोबारा शुरू नहीं होने के कारण काफी झुंझलाहट थी। मैं ब्लास्ट को मिस करने से काफी निराश हूं।"

गर्ने ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आठ मैच खेले थे जिसमें उन्होंने कुल सात विकेट लिए थे।

मुख्य कोच पीटर मूरेस ने कहा, " हैरी दुनिया में किसी भी टी 20 टीम में प्रदर्शन करेंगे, इसलिए इस साल के टूर्नामेंट से उनका बाहर होना हमारे लिए एक झटका है।"
आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत अगले महीने 19 सितंबर से हो रही है जबकि इसका फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जाएगा।
 

Advertisement

Advertisement