Harry Gurney (IANS)
काउंटी क्रिकेट क्लब नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज हैरी गर्ने कंधे में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल पाएंगे। गर्ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं। आईपीएल के अलावा गर्ने अब इंग्लैंड में खेले जाने वाले टी-20 ब्लास्ट में भी नहीं खेल पाएंगे।
गर्ने ने क्रिकइंफो से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह आईपीएल के इस सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने के लिए यूएई नहीं जा रहे हैं। गर्ने के कंधे का अगले महीने आपरेशन होना है।
उन्होंने नॉटिंघमशायर की वेबसाइट पर एक बयान में कहा, " इस पहले ही क्रिकेट के दोबारा शुरू नहीं होने के कारण काफी झुंझलाहट थी। मैं ब्लास्ट को मिस करने से काफी निराश हूं।"