Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Harry gurney

Cricket Image for Englands Fast Bowler Harry Gurney Retired From All Forms Of Cricket
Harry Gurney (Image Source: Google)

लंबे समय से कंधे की चोट से जूझने के बाद, इंग्लैंड के गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट को कहा 'अलविदा'

By IANS News June 03, 2021 • 17:26 PM View: 1699

लंबे समय से कंधे की चोट से जूझ रहे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गर्नी को पिछले साल चोट लग गई थी जिसके कारण वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नहीं खेल सके थे।

चोट से पूरी तरह नहीं उबरने के कारण 34 वर्षीय गेंदबाज ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी।गर्नी ने कहा, "मेरे लिए संन्यास लेने का समय आ गया है। मैंने कंधे की चोट से उबरने की कोशिश की लेकिन मैं इस बात से दुखी हूं कि मुझे अपना करियर इस कारण खत्म करना पड़ा। जब मैं 10 साल का था तब मैंने पहली बार गेंद हाथ में पकड़ी थी। क्रिकेट 24 वर्षो तक मेरे जीवन का हिस्सा रहा और मेरे लिए यह यात्रा शानदार रही।"

Related Cricket News on Harry gurney