KKR players slip on black armbands to condemn killing of 26 CRPF personnel in Chhattisgarh ()
26 अप्रैल,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे हैं मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
24 अप्रैल को सुकमा में शहीद हुए 26 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों ने अपने हाथ में काला आर्मबैंड पहना।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल (सोमवार) को सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 26 जवानों की मौत हो गई थी और 7 घायल हुए थे। आपको बता दें कि केकेआर के कप्तान गौतम गभीर ने बुधवार की सुबह सुकमा हमले को लेकर ट्विटर पर अपना दुख व्यक्त किया था।