Sandeep Warrier (© IANS)
कोलकाता, 18 मार्च (CRICKETNMORE)| आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स के गेंदबाजी कोच ओमकार साल्वी ने कहा है कि उनकी टीम के स्काउट लंबे समय से युवा गेंदबाज संदीप वॉरियर पर नजर बनाए हुई थी। केरल के 27 वर्षीय वॉरियर को चोटिल कमलेश नागरकोटी की जगह कोलकाता टीम में शामिल किया गया है। शिवम मावी की जगह कर्नाकट के के.सी करियप्पा लेंगे।
साल्वी ने रविवार को टीम की अभ्यास सत्र से इतर कहा, "वॉरियर ने घरेलू सत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हमारे स्काउट ने उन्हें देखा और उनके नाम की सिफारिश की।
कोलकाता इस तरह के अलग गेंदबाजों को टीम में शामिल कर खुशनसीब महसूस कर रहा है। हम उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।"