Advertisement
Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल के अर्धशतक के दम पर केकेआर ने पंजाब के सामने रखा 150 रनों का लक्ष्य

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों...

Advertisement
Shubman Gill
Shubman Gill (Shubman Gill)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Oct 26, 2020 • 10:13 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को यहां शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में जारी आईपीएल-13 के 46वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों मे 9 विकेट पर 149 रन बनाए।

Shubham Shah
By Shubham Shah
October 26, 2020 • 10:13 PM

उसकी ओर से शुभमन गिल ने 57 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान इयोन मोर्गन ने 40 रन बनाए।

Trending

10 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रही केकेआर के लिए मोर्गन और गिल ने चौथे विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की।

गिल की 45 गेंदों की पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं जबकि मोर्गन ने 25 गेंदों पर पांच चौके और दो छक्के लगाए।

ल्यूकी फग्र्यूसन ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली। ल्यूकी ने 13 गेंदों का का सामना कर तीन चौके और एक छक्का लगाया।

इसके अलावा पंजाब का कोई और बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सका।

किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी ने तीन विकेट लिए जबकि क्रिस जॉर्डन ने दो सफलता हासिल की।

दोनों टीमों ने लीग में अभी तक एक समान 11-11 मैच खेले हैं। कोलकाता 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

दोनों टीमें इस सीजन में जब एक-दूसरे से भिड़ी थी तो कोलकाता ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को दो रन से हराया था।

दो बार की चैंपियन कोलकाता ने इस मैदान पर तीन में से एक मैच जीता है और दो हारे हैं। वहीं, पंजाब ने चार मैचों में तीन जीते हैं और एक हारे हैं।

दोनों ही टीमों ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

Advertisement

Advertisement