कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम को बड़ा झटका लगा है। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) घुटने की चोट के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार कुलदीप यूएई से वापस भारत आ गए हैं। इसके अलावा वह घरेलू सीजन के कई मुकाबलों से भी बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसे लेकर केकेआर ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई से कहा, “ हां हमें जानकारी मिली है कि यूएई में प्रैक्टिस सेशन के दौरान कुलदीप को घुटने में काफी चोट आई है। फील्डिंग करते हुए उनका घुटना मुड़ गया था औऱ उस समय हालत काफी खराब थी। इस बात की कोई संभावना नहीं थी कि वह बाकी बचे आईपीएल मुकाबले में खेल सके, जिसके बाद उन्हें वापस भारत भेज दिया गया।”
खबरों के अनुसार मुंबई में कुलदीप की सर्जरी भी हो चुकी है, जिसके चलते वह चार से छह महीने के लिए बाहर हो सकते हैं।