कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह की इच्छा आखिरकार एक बार फिर पूरी हो ही गई। केकेआर और आरसीबी के बीच हुए मैच से पहले रिंकू को विराट कोहली से नया बल्ला मांगते हुए देखा गया था। विराट कोहली ने इससे पहले रिंकू को एक बल्ला दिया था लेकिन रिंकू ने वो बल्ला तोड़ दिया था जिसके बाद वो विराट कोहली से नया बल्ला मांग रहे थे और आखिरकार उन्हें कोहली से एक और बल्ला मिल गया है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें रिंकू कोहली से दूसरे बल्ले की गुहार लगाते नजर आए थे। लेकिन 35 वर्षीय विराट तब रिंकू से बहुत नाखुश हुए जब रिंकू ने उन्हें बताया कि उन्होंने सीजन की शुरुआत में उन्हें उपहार में दिया गया बल्ला तोड़ दिया है। ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी के बीच मैच के बाद रिंकू को फिर से कोहली का बल्ला मांगते देखा गया लेकिन उस समय कोहली ने रिंकू के अनुरोध को मानने से इनकार कर दिया था।
मगर अब रिंकू ने आखिरकार विराट कोहली को मना लिया और विराट ने उन्हें एक और बल्ला दे दिया जिसे कोलकाता के स्टार ने एक वीडियो में दिखाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक फैन रिंकू से पूछता है, रिंकू भाई बैट मिल गया?
RINKU SINGH GETS VIRAT KOHLI'S BAT. pic.twitter.com/2qFbfSffBf
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 25, 2024