Advertisement

IPL 2021: रोमांचक मैच में दिल्ली को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची KKR, अय्यर-गिल बने जीत के हीरो

IPL 2021: रोमांचक मैच में दिल्ली को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची KKR, अय्यर-गिल बने जीत के हीरो

Advertisement
KKR survive late scare to beat DC by 3 wickets, to face CSK in final
KKR survive late scare to beat DC by 3 wickets, to face CSK in final (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 14, 2021 • 01:25 AM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार (13 अक्टूबर) को शारजाह में खेले गए आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 3 विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है, जहां उसका मुकाबला 15 अक्टूबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम से होगा। दिल्ली के 135 रनों के जवाब में कोलकाता की टीम ने 1 गेंद बाकी रहते हुए रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 14, 2021 • 01:25 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

श्रेयर अय्यर को उनके शानदार अर्धशतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन बनाए। शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

कोलकाता के लिए वरूण चक्रवर्ती ने दो, लॉकी फर्ग्यूसन और शिवम मावी ने एक-एक विकेट हासिल किया।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत शानदार रही और वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 96 रनों की शानदार साझेदारी की। अय्यर ने 41 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। वहीं गिल ने 46 गेंदों मे एक चौकौं और एक छक्के की मदद से 46 रन बनाए।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इन दोनों के आउट होने के बाद 7 रन के अंदर 5 विकेट गिर गए और मुकाबला कोलकाता के हाथों से फिसलता हुआ दिखा। लेकिन आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का जड़कर कोलकाता को जीत दिलाई। 
दिल्ली के लिए कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट और अवेश खान ने एक विकेट हासिल किया।

Advertisement

Advertisement