IPL 2021 KKR vs CSK: आईपीएल 2021 के फाइनल मुकाबले में इयोन मोर्गन की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को महेन्द्र सिंह धोनी की सीएसके से भिड़ना है। 2012 और 2014 की आईपीएल विजेता केकेआर की टीम जहां तीसरी बार फाइनल मुकाबले में खेलने उतरेगी वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल मुकाबले में शिरकत कर रही है।
इस महामुकाबले से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने उस टीम का नाम बताया है जो आईपीएल 2021 की चैंपियन बन सकती है। ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल मुकाबले में बाजी मारेगी और केकेआर को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।
ग्लेन मैक्ग्रा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए आईपीएल 2021 के विनर की घोषणा की है। इसके साथ ही ग्लेन मैक्ग्रा ने फैंस से भी उनकी राय मांगी है कि उनके अनुसार आईपीएल 2021 का चैंपियन कौन बनेगा? बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां शुरु से ही इस साल बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है तो वही केकेआर की टीम ने यूएई में हुए दूसरे हाफ में 7 में से 5 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
