KKR Vs DC: आईपीएल 2021 के 41वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मैच के दौरान केकेआर के दिग्गज स्पिनर सुनील नारायण ने शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया और दिल्ली कैपिटल्स के इनफॉर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी।
सुनील नारायण ने केकेआर की बल्लेबाजी के 7वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर को बोल्ड कर दिया। सुनील नारायण को समझने में श्रेयस अय्यर पूरी तरह से नाकाम रहे और जो आउट होने के बाद उनके चेहरे से झलक रहा था। अय्यर सुनील नारायण की गेंद को उनके हाथ से पिक नहीं कर सके थे जिसके चलते गेंद ऑफ स्टंप पर गिरने के बाद तेजी से अंदर आई।
लाइन को पढ़ने में नाकाम अय्यर को अपना विकेट गंवाना पड़ा और वह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम में 10 में से 8 मुकाबले जीतकर टेबल में टॉप पर बनी हुई है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगभग-लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
#IPL2021 #dcvskkr #KKRvsDC #sunilnarine #shreyasiyer pic.twitter.com/2j5mxmDraL
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 28, 2021